पटना: राजधानी पटना में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में चेकिंग ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल की जान चली गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
अटल पथ पर हुआ हादसा
घटना अटल पथ के सर्विस लेन पर हुई। जानकारी के अनुसार, एसके पुरी थाने की पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो दीघा की ओर से तेज रफ्तार में आई और तीन पुलिसकर्मियों को कुचलते हुए निकल गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला कांस्टेबल कोमल उछलकर डिवाइडर पर जा गिरीं।
एक की मौत, दो गंभीर घायल
घटना के बाद कांस्टेबल कोमल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, एसआई दीपक कुमार और एएसआई अवधेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और दोनों का इलाज जारी है।
दो हिरासत में, ड्राइवर फरार
पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में छापेमारी जारी है। वाहन पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ड्राइवर नशे में था।