सीरवी समाज ट्रस्ट बेंगलुरु पूर्व मारतहल्ली बडेर भवन में नवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

तीसरे दिन मां चंद्रघण्टा की सांय पूजा आरती के पश्चात् गरबा नृत्य हुआ जिसमें माताओं व बहनों द्वारा पारंपरिक भारतीय परिधान में सज धज कर आई। कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री आई माताजी सांस्कृतिक सेवा मंडल का रहा।

वही इस मोके पर प्रकाश भायल, जगदीश भायल, कालूराम भायल, सुराराम राठौड़, भोमाराम परिहारिया, वालाराम गेहलोत, सोनराम पंवार सहित समाज के बंधु मौजूद रहे।
