Saturday, July 27, 2024
HomeCrimeNH 68 पर सड़क हादसा, निजी बस का फटा टायर

NH 68 पर सड़क हादसा, निजी बस का फटा टायर

बाड़मेर| जिले के खेतसिंह की प्याऊ के पास नेशनल हाइवे 68 पर रविवार सुबह अहमदाबाद से बाड़मेर की तरफ आ रही निजी ट्रैवल्स की बस अचानक असंतुलित होकर पलट गई| बताया जा रहा है कि बस का आगे वाला टायर फटने से यह हादसा हुआ है| हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे| इस हादसे में बस में सवार महिलाएं एवं पुरुष समेत 20 यात्री घायल हो गए| हादसे की सूचना पर लोकल पुलिस मौके पर पहुंची| आनन फानन में घायलों को आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों से जिला अस्पताल में लाया गया है| जहां पर उनका उपचार चल रहा है| गनीमत रही कि इस हादसे में अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है |

बस का अचानक आगे का टायर फटा

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से गिड़ा के बीच में चलने वाली गणेश ट्रेवल्स की निजी बस आज सुबह अहमदाबाद से आ रही थी| इस दौरान नेशनल हाईवे 68 खेत सिंह की प्याऊ के पास बस का अचानक आगे का टायर फट गया और उसके बाद असंतुलित होकर पलटी खा गई|
दो दर्जन लोग घायल हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए जिनको बाढ़ में मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस की सहायता से भर्ती करवाया गया है जिनमें से तीन लोगों के फैक्चर होने के कारण गंभीर घायल हो गए| घायलों का बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में सीटी स्कैन एक्स-रे सहित अन्य जांचे करवाकर इलाज जारी है|

image 43

वहीं, हादसे के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन उपखंड अधिकारी समदरसिंह भाटी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से हादसे की जानकारी लेकर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर बी एल मंसुरिया सहित चिकित्सा अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के दिशा निर्देश दिए|

घायलों में महिला बच्चे भी शामिल है| हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा क्रेन की सहायता से बस को सीधा करवा कर खाने लाया जा रहा है| फिलहाल पुलिस इस पूरे हादसे की जांच में जुट गई है| बताया जा रहा है कि निजी बस की छत पर ओवरलोड समान से भरी हुई थी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments