मोदी सहित कई नेताओं ने दी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती आज, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
5 / 100

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।” 

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। उनकी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजीव गांधी 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे। यह आखिरी बार था, जब कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत मिला था। वह भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। साल 1991 में उग्रवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी।  

बरसात के बीच वीरभूमि पहुंचे राहुल
दिल्ली में आज सुबह से जारी बरसात के बीच राहुल गांधी को अपने पिता की समाधि स्थल तक पहुंचने में थोड़ी परेशानी हुई। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा और उनका बेटा भी साथ थे। राहुल ने वीरभूमि पहुंचकर अपने पिता को 80वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस के बाकी कार्यकर्ता नेता भी मौजूद थे। कांग्रेस ने एक वीडियो भी अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। हालांकि समाधि स्थल पर बहन प्रियंका गांधी और मां सोनिया गांधी नहीं दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *