नैनीतालः नैनीताल के भीमताल में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज की बस गहरी खाई में गिरने से 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरंत हल्द्वानी भेजा गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को खाई से निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।
यह हादसा उस समय हुआ जब रोडवेज की बस अल्मोड़ा से भीमताल-हल्द्वानी की ओर जा रही थी। सलड़ी अमडली के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। रेस्क्यू टीमें फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद हैं और घायलों को निकालने का काम जारी है। कई घायलों को अस्पताल भेजा गया है और पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राहत कार्य तेज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ऋषिकेश एम्स से ट्रॉमा एक्सपर्ट की टीम हल्द्वानी भेजी गई है, जो सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती घायलों के इलाज में मदद कर रही है।
हादसे के बाद प्रशासन की सतर्कता
हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस तुरंत सक्रिय हो गए। घटनास्थल पर बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी गई हैं। खड़ी चढ़ाई और जर्जर स्थिति के बावजूद रेस्क्यू टीमें घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हैं।
इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और हादसा इतना भयावह था कि इससे क्षेत्रीय प्रशासन और राहत टीमें अलर्ट हो गईं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ और बस अनियंत्रित क्यों हुई।