-2 C
Innichen
Wednesday, January 15, 2025

दक्षिण अफ्रीका में सोने की खदान में बड़ा हादसा: 100 मजदूर दफन, 500 अब भी फंसे, रेस्क्यू जारी

दक्षिण अफ्रीका के उत्तर पश्चिम प्रांत में सोने की एक खदान में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 100 मजदूरों की मौत हो गई है। यह खदान लंबे समय से खाली पड़ी थी और यहां अवैध रूप से खनन हो रहा था। माइनर्स ग्रुप के प्रवक्ता सबेलो मनगुनी ने बताया कि खदान के अंदर दर्जनों शव बिखरे पड़े हैं, जिनमें से कुछ प्लास्टिक में लिपटे हुए हैं।

प्रशासन और पुलिस ने नवंबर से बचाव अभियान शुरू किया था, लेकिन अब तक केवल 18 शवों को बाहर निकाला जा सका है। माइनर कम्युनिटी ने भी 9 शव निकाले हैं और 26 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। हालांकि, अब भी सैकड़ों लोग खदान के अंदर फंसे हुए हैं।

अवैध खनन बना हादसे की वजह

दक्षिण अफ्रीका में कई सोने की खदानें खनन के बाद खुली छोड़ दी जाती हैं, जिससे अवैध खनन का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय मजदूर सोने की तलाश में इन खदानों में प्रवेश करते हैं, जो अक्सर हादसों का कारण बनता है।

वीडियो में दिखा दर्दनाक मंजर

खदान के अंदर से मिले वीडियो में दर्जनों शवों का ढेर दिख रहा है, जिन्हें प्रकाशित करना संभव नहीं है। वहीं, कुछ मजदूर बचाव की उम्मीद में अंदर बैठे हैं। माना जा रहा है कि मजदूर भूख या डिहाइड्रेशन के कारण मारे गए।

प्रशासन और स्थानीय समुदाय मिलकर बचाव कार्य कर रहे हैं, लेकिन हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि ऐसी खदानों को खुला क्यों छोड़ा जाता है, जिससे मजदूरों की जान जोखिम में पड़ती है।

#SouthAfrica #GoldMineAccident #IllegalMining #RescueOperation #MineTragedy #GlobalNews #HumanitarianCrisis #MiningDisaster #WorkerSafety #BreakingNews

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles