भरतपुर में रील के चस्के ने एक ही गांव के 7 युवकों की ले ली जान

In Bharatpur, the addiction to reel took the lives of 7 youths of the same village
5 / 100

भरतपुर।  राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके में बाणगंगा नदी में नहाते समय 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई। सभी की उम्र 18 से 22 साल के बीच है। जानकारी के अनुसार ये युवर नदी में नहाते समय रील बना रहे थे। लेकिन, पानी में डूबने से सभी की मौत हो गई। घटना भरतपुर के बयाना में श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी में दोपहर 2 बजे की है।

मृतकों में तीन चचेरे भाई

हादसे को लेकर जिला कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि नहाते समय नदी में डूबने से 7 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में तीन चचेरे भाई शामिल है। मृतकों की पहचान श्रीनगर निवासी पवन जाटव (20) पुत्र उदय सिंह, शांतनु जाटव (18) पुत्र खेमसिंह, लक्की जाटव (20) पुत्र प्रीतम सिंह, सौरभ जाटव (14) पुत्र तान सिंह, भूपेंद्र जाटव (18) पुत्र दशरथ, पवन सिंह जाटव (22) पुत्र सुगनसिंह और गौरव जाटव (16) पुत्र प्रकाश की मौत हो गई। मृतक सौरभ, पवन और गौरव चचेरे भाई है। उन्होंने बताया कि नदी में नहाने उतरे ये युवक वहां रील बना रहे थे। इसी दौरान डूब गए। एक युवक खुद ही जैसे-तैसे बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई।

पंचायत समिति के विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि श्रीनगर गांव के 8 युवक गांव के पास से जा रही बाण गंगा नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान बयान में गांव फरसों के पास बाणगंगा नदी के किनारे बनी पोखर की पाल टूट गई। जिसमें ये सभी 8 बच्चे पानी में बहे थे। पानी में डूबने से 7 बच्चों की मौत हो चुकी है।

हादसे में एक युवक बच गया। उसने गांव में आकर बताया। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी 7 शवों को बाहर निकाला गया। 2 शवों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल और 5 शव को झील का बाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के चलते पानी का जलस्तर बढ़ चुका था। बच्चे पानी में नहाने के लिए वहां पहुंचे थे और इसी दौरान पाल टूट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *