नागौर, राजस्थान — नागौर में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के आवास का बिजली कनेक्शन काट दिया है। बताया जा रहा है कि इस कनेक्शन पर 2014 से बिजली बिल बकाया था और विभाग की ओर से बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया।
11 लाख रुपये से अधिक बकाया, भाई के नाम था कनेक्शन
बिजली विभाग के अनुसार, यह कनेक्शन हनुमान बेनीवाल के बड़े भाई प्रेम सुख बेनीवाल के नाम से दर्ज था और उस पर कुल ₹11,61,545 की बकाया राशि थी। कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग का एक लाइनमैन खंभे पर चढ़कर तार काटते हुए दिखाई दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप
हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया है। हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई और पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है।
उन्होंने कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने हाल ही में राज्य सरकार के मंत्रियों — के. के. बिश्नोई, जोगाराम पटेल और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म पर तीखे बयान दिए थे और यही वजह है कि उनके आवास पर बिजली काटने जैसी कार्रवाई की गई।
RLP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू
इस घटना के बाद RLP के कार्यकर्ता और समर्थक नागौर स्थित हनुमान बेनीवाल के आवास और बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गए हैं। कई कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध” बताया और बिजली विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए कि इतने वर्षों तक बिल बकाया रहने के बावजूद अब अचानक कार्रवाई क्यों की गई।
सवालों के घेरे में बिजली विभाग
इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि जब सालों से बिजली बिल नहीं चुकाया गया था, तो विभाग ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह सिर्फ एक प्रशासनिक कार्रवाई है, लेकिन राजनीतिक माहौल को देखते हुए मामले ने तूल पकड़ लिया है।