-2 C
Innichen
Friday, December 13, 2024

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग, 200 गाड़ियां जलकर हुईं खाक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में कल रात आग लगने से लगभग 200 मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गयी। जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जीआरपी के पीछे बने बाइक स्टैंड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। यहां रेलवे में कार्यरत कर्मचारी अपनी गाड़ियां पार्क करते हैं। आरपीएफ, जीआरपी और फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर किसी तरह काबू पा लिया, नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

चिंगारी वहां खड़ी बाइक तक पहुंची, जिसमें पूरा पेट्रोल भरा हुआ था
खबरों के अनुसार रात लगभग 10.45 बजे शॉर्ट सर्किट की घटना हुई थी। उसके बाद एक बजे के लगभग पार्किंग में फिर से शॉर्ट सर्किट हुआ। इस बार आग फैल गयी। चिंगारी वहां खड़ी बाइक तक पहुंची, जिसमें पूरा पेट्रोल भरा हुआ था। आग लगते ही बाइक की टंकी धमाके के साथ फट गयी। इसने अन्य मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद तो स्टेशन में भगदड़ मच गयी। यात्री इधर-उधर भागने लगे। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

कड़ी मशक्कत के बाद सुबह तीन बजे आग पर काबू पाया गया
डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह तीन बजे आग पर काबू पाया गया। GRP अधिकारियों के अनुसार घटना की वजह शॉर्ट सर्किट ही है या कुछ और, इस पर जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने कहा, कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से हो सकत है। 200 मोटरसाइकिलों के पूरी तरह जलने की बात सामने आयी है। कहा कि आग की चपेट में आये सर्वाधिक वाहन रेलकर्मियों के थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles