मुंबई
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है। फडणवीस आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वह कल सीएम पद की शपथ लेंगे।
बीजेपी कोर कमेटी में तय हुआ कि देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव विधायकों की बैठक में लाया जाएगा। सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटील ये दोनों देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हो रही है. विधान भवन में पार्टी की ये मीटिंग हो रही है। इस बैठक के बाद विधायक दल की बैठक होगी।
इसके बाद बीजेपी अपने सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ उनके समर्थन पत्र लेकर 3.30 बजे राज्यपाल के पास जाएगी। इसमें महायुति के नेता भी होंगे। राज्यपाल से मिलकर बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. सीएम फेस चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया है।