बाड़मेर, 25 मार्च – राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। मंगलवार को उन्होंने रिफाइनरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पचपदरा-बागुंडी खंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण कार्य में हो रही देरी और गुणवत्ता में खामियों को लेकर उन्होंने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE), कार्यकारी अभियंता (XEN) और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और नोटिस जारी करने के सख्त निर्देश दिए।

60% ही पूरा हुआ काम, दिसंबर 2024 तक होना था पूरा
जानकारी के अनुसार, पचपदरा-बागुंडी एनएच-25 का यह खंड 22 किलोमीटर लंबा है, जिसका निर्माण कार्य 2022 में शुरू हुआ था। यह परियोजना दिसंबर 2024 तक पूरी हो जानी थी, लेकिन अब तक सिर्फ 60% कार्य ही हो पाया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें भी की थीं।
“लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी” – दीया कुमारी
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, “यह राजमार्ग क्षेत्र के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन कार्य की धीमी गति और गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को बेहतर सड़क सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पूरा करें और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
पहले भी दी गई थी चेतावनी, अब सख्त कार्रवाई के आदेश
सूत्रों के मुताबिक, संबंधित ठेकेदार को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन प्रगति में कोई सुधार नहीं हुआ। इसको देखते हुए डिप्टी सीएम के दौरे के बाद अब इस मामले में तेजी आने की उम्मीद है।
“जल्दबाजी में गुणवत्ता से समझौता नहीं”
निरीक्षण के दौरान दीया कुमारी ने यह भी कहा कि काम की गति बढ़ाई जाए, लेकिन जल्दबाजी में गुणवत्ता से समझौता न हो। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निगरानी और प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम के इस औचक दौरे के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि हाईवे निर्माण कार्य में तेजी आएगी और क्षेत्रवासियों को जल्द ही एक अच्छी सड़क सुविधा मिल सकेगी।