-2 C
Innichen
Wednesday, November 20, 2024

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 52 अटल प्रगति पथों के लिये 206 करोड़ रुपये किए स्वीकृत

उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश में लगभग 206.35 करोड़ रुपये की लागत के अटल प्रगति पथों के निर्माण की स्वीकृति दी है।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बजट घोषणा के क्रम में 10,000 से ज़्यादा की आबादी के गांवों में एक मुख्य सड़क को जिसकी लंबाई एक से तीन किमी के बीच हो को अटल प्रगति पथ के रूप में विकसित किया जाएगा। यह अटल पथ सीमेंट कंक्रीट का बनाया जाएगा।यह यथासंभव सात मीटर चाैड़ा होगा और इसके दोनों और नाली बनाने का प्रावधान भी किया गया है।

परिवर्तित बजट 2024-25 घोषणा के क्रम में अटल प्रगति पथ के 52 कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है। ये अटल पथ किशनगढ़, पुष्कर, सोजत, जैतारण, मण्डल, डीडवाना, डेगाना, मेड़ता, शाहपुरा-बनेड़ा गढ़ी, घाटोल, पचपदरा, सिवाना, बाड़मेर, राजाखेड़ा, हिण्डौन, रतनगढ़, सुजानगढ़, तारानगर नोहर, पिलानी, सूरजगढ़, दांतारामगढ़ शाहपुरा, चौमूं, झोटवाड़ा, आमेर, झालरापाटन, डीग, पीपल्दा, लालसोट, सिकराय, खण्डार, बाली, सोजत, भोपालगढ़, ओसियां, बिलाड़ा, लूणी, जालोर एवं रेवदर विधानसभा क्षेत्रों के गांवों के लिए अटल प्रगति पथ स्वीकृत किए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles