नई दिल्ली। सरकार ने साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए कॉल के दौरान चलने वाली अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध साइबर कॉलर ट्यून में बड़ा बदलाव किया है। अब यह ट्यून दिनभर में सिर्फ दो बार ही बजेगी और इमरजेंसी कॉल्स पर पूरी तरह बंद कर दी गई है। हाल ही में इस कॉलर ट्यून को लेकर सुपरस्टार को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।
साइबर सुरक्षा जागरूकता वाला नियम बदला
यह निर्णय भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) और इसके तहत चलने वाले Cyber Dost द्वारा लिया गया है। Cyber Dost के आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल पर जानकारी दी गई कि यह बदलाव जनता की लगातार शिकायतों के आधार पर किया गया है।
क्या है साइबर कॉलर ट्यून?
यह ट्यून अमिताभ बच्चन की आवाज में एक रिकॉर्डेड संदेश है, जो कॉल के दौरान प्ले होता था। इसमें ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह दी जाती थी। यह हर कॉल पर सुनाई देती थी, जिससे यूजर्स में झुंझलाहट बढ़ रही थी और सोशल मीडिया पर इसे हटाने की मांग उठने लगी थी।
क्यों लिया गया यह फैसला?
लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि कॉल शुरू करने से पहले यह ट्यून हर बार सुनाई देती है, जिससे जरूरी और इमरजेंसी कॉल्स में बाधा उत्पन्न होती है। इसी के मद्देनज़र सरकार ने अब इस ट्यून को सीमित कर दिया है।
अब क्या होगा बदलाव?
I4C के अनुसार, अब यह साइबर कॉलर ट्यून पूरे दिन में केवल दो बार बजेगी। साथ ही इमरजेंसी कॉल्स — जैसे पुलिस, एंबुलेंस, और फायर ब्रिगेड — पर इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है। Cyber Dost ने ट्वीट में लिखा: “रुकिए। सोचिए। एक्शन लीजिए।”
स्कैम होने पर क्या करें?
अगर कोई साइबर फ्रॉड का शिकार होता है, तो वह तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकता है या cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकता है।
साइबर फ्रॉड में तेजी, सरकार की दोहरी रणनीति
डिजिटल लेन-देन में बढ़ोतरी के साथ ऑनलाइन ठगी के मामलों में भी तेजी आई है। ऐसे में सरकार सिर्फ सुरक्षा तकनीक पर ही नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करने की दिशा में भी काम कर रही है।