28.6 C
Bengaluru
Tuesday, July 8, 2025

Mobile News

spot_img

तनोट पहुंचे सीएम भजनलाल, बीएसएफ से मिले, जनसुनवाई की

जैसलमेर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को जैसलमेर जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने खुहड़ी में राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हेलीकॉप्टर से मातेश्वरी तनोट राय मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा की और आरती में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।

जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, खनन और कृषि जैसे विभागों से जुड़ी शिकायतें सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और तात्कालिकता से किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिला मुख्यालय पर नियमित जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

बीएसएफ जवानों से किया संवाद

मुख्यमंत्री ने तनोट मंदिर परिसर में बीएसएफ जवानों से संवाद करते हुए उनकी बहादुरी और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में जवानों की भूमिका देश के लिए गौरव का विषय है। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जवानों को लगातार बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बीएसएफ को दुनिया का सबसे बड़ा और सम्मानित सीमा सुरक्षा बल बताया।

मंदिर विकास और श्रद्धालुओं की सुविधा की घोषणा

मुख्यमंत्री ने तनोट राय मंदिर को और भव्य बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि मंदिर परिसर में 200 कमरों वाला विश्राम गृह बनाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। उन्होंने विजय स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और मंदिर को प्रदेश की धार्मिक आस्था का केंद्र बताया।

किशनगढ़ फोर्ट का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने 1100 साल पुराने किशनगढ़ फोर्ट का निरीक्षण किया। बीएसएफ अधिकारियों ने उन्हें किले के ऐतिहासिक और सामरिक महत्व की जानकारी दी। उनके इस दौरे से स्थानीय जनता के साथ-साथ सीमा पर तैनात जवानों में भी उत्साह देखने को मिला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles