जयपुरा के पास हादसा, भारी बारिश के चलते फिसलन बनी कारण
चिक्कमगलुरु जिले के कोप्पा तालुक के जयपुरा के पास जलदुर्गा इलाके में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक केएसआरटीसी (KSRTC) बस चालक के नियंत्रण से बाहर होकर खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त बस बेंगलुरु से श्रृंगेरी की ओर जा रही थी।
बताया गया कि भारी बारिश के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई थी, जिससे चालक का नियंत्रण बस पर नहीं रहा और वह करीब 30 फीट नीचे गिरते हुए एक स्थानीय निवासी पुट्टप्पा पुजारी के मकान पर जा गिरी। हादसे में मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
60 से अधिक यात्री सवार, 30 गंभीर रूप से घायल
बस में कुल 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे में करीब 30 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत जयपुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक वेंकप्पा सहित दो यात्रियों को अधिक गंभीर चोट लगने के कारण कोप्पा अस्पताल रेफर किया गया है।
विधायक ने पहुंचकर लिया जायजा
हादसे की जानकारी मिलते ही श्रृंगेरी विधायक टी.डी. राजेगौड़ा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। यह बस बेंगलुरु डिपो की थी।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुटे
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई। गनीमत रही कि बस और मकान दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई।