-2 C
Innichen
Wednesday, January 15, 2025

जोधपुर में BSF ट्रेनिंग कैंप में समारोह, गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को किया नमन

जोधपुर: सीमा सुरक्षा बल (BSF) का 59 वां स्थापना दिवस आज मनाया जा रहा है। BSF के स्थापना दिवस की गृह मंत्री अमित शाह ने बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान की भूमि BSF के साथ में स्थापना दिन के लिए यहां पर परेड करने का जो निर्णय किया। इसका मैं बहुत-बहुत अभिनंदन देना चाहता हूं। पूरे भारतवर्ष में राजस्थान के अलावा कोई उच्च स्थान नहीं है। जो वीर परंपरा को आज भी सीमा पर लेकर हमारे जवान आगे बढ़ रहे। शौर्य बलिदान इसके बल पर ही अपने देश के फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस का गौरव हासिल किया। आप सीमा पर आने वाली सभी चुनौतियों को पार कर देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति को मजबूत किया। सीमा पार से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना आती है। तब मालूम होता है कि वहां BSF का जवान मौजूद है, तो मन में देश के गृह मंत्री को जरा भी चिंता नहीं होती है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 1 दिसंबर 1965 से लेकर आज तक निरंतर देश की पूर्वी और पश्चिमी सीमा को सुरक्षा देने का आपका जो रिकॉर्ड है आपने उसे बहुत बखूबी निभाया। इसके लिए DG BSF से लेकर बल्कि सबसे छोटा जवान तक सभी अभिनंदन के पात्र है। मैं पूरी भारत सरकार और देश के करोड़ों देशवासियों की ओर से बहुत-बहुत अभिनंदन और साधुवाद देता हूं। यहां आने से पहले मैं 1992 शहीद जवान जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनको भी मैं सेल्यूट करके यहां आया।

मैं आज 1992 जवानों के परिवारजनों को बताना चाहता हूं। आपने निश्चित रूप से आपके परिवारजनों को खोया है। आपके परिवारजन की बहादुरी, समर्पण और वीरता अतुलनीय है। आपके कारण BSF ने देश की सुरक्षा के इतिहास में कई स्वर्णिम पुष्ठ पर अपना गौरवपूर्ण अधिकार प्राप्त करने में सफलता की। युगों युगों तक देश की जनता आपके परिवारजनों की ऋणी रहेगी। मैं समग्र राष्ट्र की ओर से कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। आज हमारे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिनसिंह रावत और महान स्वतंत्रता सेनानी भाई परमानंद का पुण्यतिथि है। यह दोनों देशभक्तों को में हृदयपूर्वक श्रद्धांजलि देना चाहता हूं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles