21.5 C
Bengaluru
Saturday, July 12, 2025

Mobile News

spot_img

अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त

कजाकिस्तान के अक्ताऊ के पास बुधवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 42 यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। विमान अजरबैजान से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोज्नी के लिए निकला था। लेकिन उसे अक्ताऊ से 3 किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। प्लेन के क्रैश होने का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है।

विमान में सवार थे 100 से ज्यादा यात्री

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। प्लेन में 5 क्रू मेंबर्स थे। हादसे के बाद 25 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घायल 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे को लेकर कजाकिस्तान आपातकालीन मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि एयरलाइंस हादसे में 42 यात्रियों की मौत की आशंका है। विमान में अजरबैजान के 37 यात्री, रूस के 16 यात्री, कजाकिस्तान के 6 यात्री और किर्गिस्तान के 3 यात्री सवार हुए थे। 

कोहरे के कारण बदला था फ्लाइट का रूट

यह विमान अजरबैजान एयरलाइन्स का एम्ब्रेयर 190 मॉडल था और यह रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था। हालांकि, घने कोहरे के कारण फ्लाइट का रूट बदल दिया गया था। विमान ने एयरपोर्ट के आसपास कई चक्कर लगाए और पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति भी मांगी थी। बावजूद इसके, विमान को एयरपोर्ट के पास समुद्र तट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के दौरान दुर्घटना का सामना करना पड़ा। 



प्लेन के क्रैश होने का वीडियो वायरल

प्लेन के क्रैश होने का वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विमान के क्रैश होने के बाद उसमें आग लगते हुए देखा जा सकता है। उड़ान भरने के कुछ समय बाद अचानक विमान तेजी से जमीन की तरफ आ रहा है। जमीन पर गिरते ही प्लेन क्रैश हो जाता है। वीडियो में तेज धमाके की आवाज भी सुनी जा सकती है। धमाके के बाद आग लगती है।

प्लेन का पिछला हिस्सा बचा

विमान हादसे के बाद बचाव कार्य का भी वीडियो सामने आया है। इसमें प्लेन का पिछला हिस्सा दिख रहा है, जबकि आगे का हिस्सा छतिग्रस्त हो चुका है। दुर्घटनाग्रस्त विमान से बचाव कार्य जारी है और बचाव दल के जवान यात्रियों को निकालते भी दिख रहे हैं। फिलहाल इस दुर्घटना से संबंधित जांच शुरू कर दी गई है, और राहत व बचाव कार्य जारी है।

मौके पर भेजी गई 52 रेस्क्यू टीमें

कजाकिस्तान के इमरजेंसी मंत्रालय ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाते हुए दुर्घटना स्थल पर कुल 52 रेस्क्यू टीमें और 11 रेस्क्यू उपकरण भेजे हैं। ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने कहा है कि वे इस दुर्घटना की विशेष जांच कराएंगे, ताकि घटना के वास्तविक कारण का पता चल सके। हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रैश का कारण तकनीकी समस्या भी हो सकती है। वहीं, रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का एक कारण पक्षियों के झुंड से टकराना बताया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles