-2 C
Innichen
Friday, December 13, 2024

अरविंद केजरीवाल ने की 2 दिन में इस्तीफा देने की घोषणा, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए घोषणा की है कि वे अगले दो दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि आगामी दो दिनों में आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। केजरीवाल ने साफ किया कि अगला मुख्यमंत्री भी पार्टी के ही किसी नेता को बनाया जाएगा।

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा, “जब तक जनता की अदालत से जीतकर नहीं आता, तब तक मैं सीएम की कुर्सी नहीं संभालूंगा। मैं चाहता हूं कि दिल्ली का चुनाव नवंबर में हो, और जनता के आशीर्वाद से जीतने के बाद ही मैं सीएम पद पर वापस लौटूंगा।”

‘ना झुकेंगे, ना रुकेंगे और ना बिकेंगे’ – केजरीवाल का सख्त संदेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे उनके षड्यंत्रों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हम बीजेपी के सामने ना झुकेंगे, ना रुकेंगे, और ना बिकेंगे। आज दिल्ली के लिए जो कुछ भी कर पाए, वह हमारी ईमानदारी के कारण हुआ है।”

‘पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा’ के खेल से अलग रहूंगा: केजरीवाल

केजरीवाल ने यह भी कहा कि वे ‘पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा’ के इस खेल का हिस्सा बनने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं। दो दिन बाद वे सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे और जनता की अदालत से न्याय मिलने का इंतजार करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि सत्येंद्र जैन और अमानतुल्ला खान भी जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।

भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ: केजरीवाल

अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा, “हमारे बड़े-बड़े दुश्मन हैं, लेकिन हमारे ऊपर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद है। हम किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटेंगे।”

इस घोषणा के बाद दिल्ली की राजनीतिक हलचल और तेज होने की संभावना है, और आने वाले दिनों में नए मुख्यमंत्री का चयन आम आदमी पार्टी के भीतर एक महत्वपूर्ण फैसला होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles