राणावास: रड़ावास स्थित सुखालय हॉस्पिटल परिसर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कुल 1560 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 675 नेत्र रोगियों को चश्मे वितरित किए गए।
शिविर का उद्घाटन दीवान माधवसिंहजी और मारवाड़ जंक्शन के विधायक केसाराम चौधरी ने आई माताजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और आरती के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और नेत्र रोगी उपस्थित रहे। जांच के दौरान 138 मरीजों को गंभीर नेत्र संबंधी बीमारियों के उपचार के लिए रानी भेजा गया, जहां उनका सफल ऑपरेशन किया गया।
इस शिविर में मारवाड़ जंक्शन के विधायक केसाराम चौधरी की धर्मपत्नी का भी सफल ऑपरेशन किया गया। विधायक ने इस अवसर पर श्री आई माताजी सेवा संघ बेंगलुरु को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह शिविर समाज के लिए एक बड़ा योगदान है।
शिविर में कर्नाटक से आए प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉ. नरपत सोलंकी और उनकी टीम ने दूर-दराज से आए मरीजों की जांच की। डॉ. सोलंकी ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद, कॉर्निया, दूर और नजदीक देखने की समस्याओं सहित अन्य नेत्र रोगों की अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच की गई। उन्होंने कहा कि मरीजों का परीक्षण आसान और प्रभावी तरीके से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अतिथि जिला परिषद सदस्य पुनाराम चौधरी, रड़ावास के सरपंच रतनसिंह राजपूत, श्री आई माताजी सेवा संघ बेंगलुरु के सदस्य डूंगाराम परिहार, जीताराम हाम्बड़, ओखाराम सोलंकी, रूपाराम सोलंकी, कालूराम पंवार, धर्माराम हाम्बड़, दोलाराम सोलंकी, मदनलाल चोयल, और रेवंतराम देवासी मौजूद रहे।
शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों ने एकजुट होकर कार्य किया। मंच का संचालन प्रिंसिपल घीसाराम चौधरी ने किया।