265 लोगों की मौत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल; पीएम ने घायलों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों से मिलने आज अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने क्रैश साइट का दौरा किया और घायलों का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल भी पहुंचे।
अब तक 265 मौतें, कई विदेशी नागरिक भी शामिल
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार को दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में क्रैश हो गई। हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उनकी पत्नी अंजलि रुपाणी के अलावा कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

विमान में कितने लोग थे सवार?
एयर इंडिया के मुताबिक, विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू सदस्य और 230 यात्री थे। इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। हादसे में चमत्कारिक रूप से सीट 11A पर बैठे यात्री रमेश विश्वास कुमार जीवित बच गए।

हादसे का स्थान और घटनास्थल की स्थिति
यह हादसा सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हुआ। विमान बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल परिसर के पास क्रैश हुआ, जिसे देश के सबसे घातक विमान हादसों में गिना जा रहा है।
डीसीपी कानन देसाई ने बताया कि 265 शव सिविल अस्पताल लाए जा चुके हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मरने वालों में चार एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी भी शामिल हैं।

पीएम मोदी पहुंचे सिविल अस्पताल, घायलों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे।
एनएसजी की टीम भी पहुंची जांच के लिए
एनएसजी की एक टीम भी दुर्घटनास्थल पर पहुंची है और हादसे की जांच कर रही है। घटनास्थल की जटिल स्थिति को देखते हुए जांच में कई पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
विजय रुपाणी की पत्नी अंजलि रुपाणी अहमदाबाद पहुंचीं
विजय रुपाणी की पत्नी अंजलि रुपाणी आज अहमदाबाद पहुंचीं। वह पति की अंतिम यात्रा की तैयारियों में शामिल हुईं।
मुकेश अंबानी ने जताया दुख, मदद के लिए आगे आए
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “नीता और मैं, पूरे रिलायंस परिवार के साथ अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में हुई जान-माल की भारी क्षति से बेहद दुखी हैं। हम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। रिलायंस राहत कार्यों में हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।”