Mobilenews/बेंगलुरु: प्रजापति समाज सेवा संघ, कर्नाटक, बेंगलुरु पश्चिम, लग्गेरे के तत्वावधान में नवनिर्मित मंशापूर्ण श्रीयादे माता मंदिर में सात दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य शुरुआत मंगलवार को हुई। पहले दिन भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजनों की रसधारा प्रवाहित हुई और श्रद्धालु भक्ति में सराबोर हो गए।
भजन संध्या में गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दीं, जिन पर श्रद्धालु झूम उठे और भक्ति में लीन हो गए। समाज के लोगों ने चढ़ावा बोलियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और माता रानी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।
धार्मिक अनुष्ठान और पूजन कार्यक्रम
बुधवार को मंदिर में देवी-देवता पूजन, गौ पूजन, जाजम स्थापना और गणेश स्थापना जैसे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। आयोजन समिति के अनुसार, आने वाले दिनों में भी कई महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें कलश यात्रा, हवन, यज्ञ और महाप्रसाद शामिल हैं।
समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति
महोत्सव के पहले दिन समाज के ग्यारह प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल छा गया।
भव्य महोत्सव का समापन
सात दिवसीय यह धार्मिक अनुष्ठान 11 फरवरी को पूर्णाहुति और महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया।