बेंगलुरु: BBMP (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका) के अंतर्गत बोरवेल खोदाई में हुए घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को BBMP के कई अधिकारियों और उनके कार्यालयों पर छापेमारी की।
2016 से 2019 के बीच लगभग 960 करोड़ रुपये की लागत से कई बोरवेल खोदे गए थे और पानी को शुद्ध करने वाले संयंत्र स्थापित किए गए थे। हालांकि, इस काम में घोटाले का आरोप है, जिसे लेकर 2021 में मामला दर्ज किया गया था।
मामले की जांच के तहत मंगलवार सुबह ED ने BBMP के चीफ इंजीनियर और अन्य इंजीनियरों के घर और कार्यालयों पर एक साथ छापे मारे। यह छापेमारी सुबह 7 बजे शुरू हुई और अब तक जारी है।
इस कार्रवाई से BBMP के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है, और इस घोटाले की परतें खुलने की उम्मीद है। ED मामले की गहराई से जांच कर रही है।