बेनीवाल ने संसद में उठाई मांग, बालोतरा को जंक्शन और पचपदरा को रेल मार्ग से जोड़ने की वकालत
नई दिल्ली : बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने संसद भवन में आयोजित रेलवे की संसदीय स्थायी समिति की बैठक में बालोतरा क्षेत्र के रेल विकास से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए।
बालोतरा को जंक्शन बनाने की मांग
सांसद बेनीवाल ने बालोतरा को रेलवे जंक्शन बनाने की जोरदार मांग की। उन्होंने कहा कि बालोतरा क्षेत्र का लगातार औद्योगिक विस्तार हो रहा है और उसे रेल नेटवर्क से और मजबूत रूप से जोड़ना आवश्यक है। जंक्शन बनने से यात्रियों और व्यापार दोनों को लाभ होगा।
पचपदरा रिफाइनरी को रेल नेटवर्क से जोड़ने की वकालत
बेनीवाल ने पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी को सीधे रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे माल परिवहन में सुगमता आएगी, रेलवे की आय में इजाफा होगा और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।
दूरगामी परिणामों की उम्मीद
सांसद ने यह भी बताया कि इन प्रस्तावों के लागू होने से केवल रेलवे नहीं बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बड़ा लाभ होगा। इससे न केवल लोगों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि औद्योगिक इकाइयों को कनेक्टिविटी मिलने से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।