mobilenews / नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। उन्होंने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ एवं वक्फ संशोधन जैसे विधेयकों का जिक्र किया।
1. ‘सबका साथ, सबका विकास’
राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार राष्ट्र प्रथम की भावना से काम कर रही है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास का माहौल बना है।
2. बुनियादी ढांचे का बजट
राष्ट्रपति ने कहा, “हमारा एक ही लक्ष्य है, विकसित भारत बनना। 10 साल में बुनियादी ढांचे का बजट पांच गुना बढ़ा है।”
3. भारत की टेक्नोलॉजी का ग्लोबल प्रभाव
राष्ट्रपति ने कहा, “दुनिया के विकसित देश भी भारत की यूपीआई लेनदेन प्रणाली की सफलता से प्रभावित हैं। भारत टेक्नोलॉजी का ग्लोबल प्लेयर बन चुका है, यहां डिजी लॉकर और यूपीआई जैसी सेवाएं हैं।”
4. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
राष्ट्रपति ने कहा, “भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रौद्योगिकी अपनाने में दुनिया को राह दिखा रहा है। हमारे युवा स्टार्टअप से लेकर खेल और अंतरिक्ष तक हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं।”
5. गरीबी उन्मूलन के कदम
राष्ट्रपति ने कहा, “हमारी सरकार गरीबों को गरिमापूर्ण जीवन देने के लिए प्रयासरत है। देश के 25 करोड़ लोग गरीबी को हराकर अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। हमने न्यू मिडिल क्लास का प्लेटफॉर्म तैयार किया है।”
6. आठवें वेतन आयोग का गठन
राष्ट्रपति ने सरकारी कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन की तैयारी की घोषणा की और केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन के तहत 50 फीसदी पेंशन देने का फैसला लिया है।
7. पेपर लीक और छात्रों के लिए योजना
राष्ट्रपति ने पेपर लीक को रोकने के लिए नया कानून लागू किया और छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद देने के लिए योजना शुरू की। साथ ही 500 कंपनियों में छात्रों को इंटर्नशिप दी जाएगी।
8. ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ और वक्फ संशोधन विधेयक
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “सरकार ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ और वक्फ संशोधन विधेयक की दिशा में कदम उठाए हैं।”
9. साइबर सुरक्षा
राष्ट्रपति ने कहा, “साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। सरकार डिजिटल धोखाधड़ी, साइबर अपराध और डीपफेक जैसी समस्याओं से निपटने के लिए काम कर रही है।”
10. महिलाओं का बढ़ता प्रतिनिधित्व
अब देखना होगा कि इन योजनाओं का कार्यान्वयन कितना प्रभावी होता है और देश में इसका कितना व्यापक असर देखने को मिलता है।