-2 C
Innichen
Saturday, December 21, 2024

महेश नवमी रंगारंग झांकियों से गुलजार हुआ जोधपुर शहर

संवाददाता हनुमान सिंह राजपुरोहित जोधपुर।

जोधपुर: माहेश्वरी समाज की ओर से महेश नवमी कार्यक्रम सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समाज की ओर से शोभायात्रा सहित समाज के प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम, जालोरी गेट स्थित महालक्ष्मी न्याति नोहरा में यज्ञ- हवन हुए। यात्रा प्रभारी अरूण बंग ने बताया कि सुबह 10 बजे माहेश्वरी जनोपयोगी भवन रातानाड़ा से महेश नवमी शोभायात्रा रवाना हुई जो कि नई सड़क से होते हुए घण्टाघर पहुंची। यहां पर शोभायात्रा का दूसरा भाग लालसागर, खेतानाडी, महावीर नगर, महामन्दिर, राम मोहल्ला, नागौरी गेट होते हुए मुख्य शोभायात्रा में सम्मिलित हुआ ।

घंटाघर से कटला बाजार, कपड़ा बाजार, राखी हाउस, सर्राफा बाजार, आडा बाजार, खाण्डा फलसा होते हुए माहेश्वरी समाज, जोधपुर जालोरी गेट पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में तरह-तरह की झांकियां, भक्तिमय गीत, भजन गायन हुए। माहेश्वरी समाज के मंत्री नन्दकिशोर शाह ने समाज के सभी वर्गों के लोगों को बढ चढ़कर भाग लेने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले महेश नवमी महोत्सव के अंतर्गत रविवार को माहेश्वरी समाज व महेश नवमी संयोजक विनीत राठी वासु की ओर से सेवा का कार्यक्रम रखा गया।

मीडिया प्रवक्ता मनीष बागड़ी ने बताया गायों के लिए सब्जी- चारा, मोरों के लिए मक्की दाना, कबूतरों के लिए ज्वार, चिड़िया व अन्य पक्षियों के लिए बाजरी, श्वान व कौवा के लिए रोटी दी गई। साथ ही, शंकर मठ गौशाला, जोगी तीरथ, श्री कृष्ण गौशाला रलावास, राम तलाई मगरा, बेरीगंगा, निंबा नीमड़ी, दईजर और कई जगह सेवा दी गई। इस अवसर पर महेश नवमी महोत्सव कोषाध्यक्ष राजेश राठी, धर्म गोसेवा प्रभारी मुरलीधर नावंधर, नीरज कॉलानी, राम तापड़िया, राधेश्याम करवा, डॉ रमेश चांडक, दिनेश नावंधर, चंदू पनपालिया, दिनेश जाजू सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles