Saturday, July 27, 2024
HomeAstrologyहोली पर वरतूर बडेर में दिखी राजस्थान की संस्कृति

होली पर वरतूर बडेर में दिखी राजस्थान की संस्कृति

सीरवी समाज वरतूर बडेर प्रागंण में होलिका दहन बड़े ही धूम-धाम से मनाया। होली महापर्व के दूसरे दिन गैर मंडल द्वारा मन्त्रोचार के साथ ढूंढोस्तव का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। गैर नृत्यकारों ने पारंपरिक वेषभूषा धारण कर पांवों में बंधे घुंघरू की झंकार पर तथा चंग की थाप पर राजस्थानी लोक कला व संस्कृति को दर्शाते हुए फाल्गुण के गीत गाते हुए नृत्य किया। महिलाओं ने भी समूह में गैर नृत्य की प्रस्तुति दी।

परम्परागत नृत्य-संगीत के साथ घुमर का मनमोहक डांस किए। इस अवसर पर सीरवी समाज महासभा कर्नाटक के मीडिया प्रभारी कैलाश बर्फा और बडेर के अध्यक्ष भुण्डाराम राठौड़, सचिव ज्ञानाराम सातपुरा, सहसचिव माँगीलाल बर्फा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अमित चोयल, सचिव सूरज राठौड़, महिला मंडल अध्यक्षा दाकु बाई काग, सचिव संतोष चोयल एवं चोलाराम भायल, प्रकाश गहलोत, मोहनलाल परिहारिया, सोहनलाल बर्फा, गैर मंडल के दलाराम सोलंकी, रमेश नारायण, मुकेश, चेतन, कुशाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments