सीरवी समाज केगेरी वडेर में होम अष्टमी पर तपस्वीयों ने हवन में दी आहुतियां

सीरवी समाज केगेरी वडेर में होम अष्टमी पर तपस्वीयों ने हवन में दी आहुतियां
9 / 100

बेंगलूरू : सीरवी समाज ट्रस्ट केगेरी वडेर भवन में चल रहे नवरात्रि महोत्सव के तहत रविवार को होम अष्टमी के दिन हवन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सुबह आईमाताजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें नवरात्रि तपस्या करने वाले 27 तपस्वीं सजोड़े ने पंडित सत्यनारायण के मार्गदर्शन में विधिविधान पूर्वक पूर्णाहुति की गई।

image 45
सीरवी समाज केगेरी वडेर में होम अष्टमी पर तपस्वीयों ने हवन में दी आहुतियां 3

उपवास करने वाले सभी तपस्वीयों का समाज की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सोमशेखर का समाज की ओर से माला शाॅल मैसूर फेटा पहनाकर स्वागत किया गया। वही शाम को महिलाओं बच्चों ने जमकर गरबा खेला। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कन्हैयालाल लचेटा ने स्वागत किया। सचिव सुरेश देवड़ा ने आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *