छात्रावास भूमि पूजन समाज के लिए ऐतिहासिक रहा सोमवार, बोलियों में दश नये कमरो व लाखों की हुई घोषणा
उदयपुर: पर्यटक नगरी उदयपुर बेडवास में स्थित आशापुरा माताजी कोलोनी उदयपुर में सोमवार को सीरवी छात्रावास का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। धर्मगुरु पिरोसा गोपालसिंह परमार बिठुडापिरान एवं सद्गुरु भंवर महाराज नारलाई धाम के पावन सानिध्य व मोहनसिंह वरपा देवली पाबुजी की अध्यक्षता एवं समाज बंधुओं, समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, दानवीर भामाशाहो, माता बहनों, विद्यार्थियों की उपस्थिति में बनने जा रहे सीरवी छात्रावास उदयपुर का भूमि पूजन का कार्यक्रम सीरवी समाज उदयपुर व सम्पूर्ण देश से पधारे 800-900 समाज बंधुओं की उपस्थिति में बहुत ही सफल, उद्देश्यपूर्ण, अकल्पनीय अविश्वसनीय सम्पन्न हुआ। पर्यटन व शैक्षणिक नगरी उदयपुर में शिक्षा मंदिर की नींव संत सानिध्य व भूमि पूजन की शिलाओं के बोलीदाता भामाशाह बंधुओं के कर कमलों से किया गया।
समारोह की शुरुआत माँ आईजी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माताजी की आरती से हुई। संस्था के सरक्षंक रामलाल सैणचा ने स्वागत किया ।इसके बाद संस्थान के अध्यक्ष खीवराज परमार द्वारा पधारे अतिथियों, समाज बंधुओं के स्वागत भाषण, सचिव दौलाराम सोलंकी द्बारा छात्रावास की महता पर प्रकाश डाला। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में समाज बंधुओ ने बढ़ -चढ़ कर बोलियां में भाग लिया और बोलियां में ही लाखों रुपये की घोषणा हुई, इसके साथ ही करीब 10 नए कमरों की घोषणा और 20 आजीवन सदस्यों ने अपना नाम लिखवाया। इस कार्यक्रम में सभी मेहमानों ने बहुत ही अच्छा सहयोग किया और सब में छात्रावास बनाने के प्रति जोश उत्साह भरपूर देखने को मिला।
इस कार्यक्रम में कमरों के बोलीदाता और हॉल, किचन के भामाशाहो, समाज की वडेरो, विभिन्न संस्थाओं से पधारे पदाधिकारियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मंच का संचालक घीसाराम सीरवी बिजोवा, प्रेमजी सीरवी नवागुड़ा, भजन गायक भंवरलाल सीरवी हैदराबाद तीनों बहुत ही तालमेल के साथ मंच को संभाला और बोलियों में भामाशाह को प्रेरित किया।
इनकी रही उपस्थिति
पूनाराम मुलेवा गुड़ा रूपसिंह, रामलाल सैणचा रामपुरा, सीए. चुन्निलाल लच्छेटा धनला, किशोर पंवार बाडसा, टीकमराम पंवार चौधरियो की ढाणी, दिनेश गेहलोत अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रांत, रामलाल सोलंकी गुडा केसरसिंह, गेनाराम सोलंकी गुडाएंदला, खंगारराम देवड़ा राणावास, मांगीलाल मुलेवा पाबूजी देवली, रमेश कुमार सूर्या इलेक्ट्रॉनिक्स पुणे, भरतकुमार चोयल अध्यक्ष बाली नगरपालिका, पूनमराम पंवार बाडसा, नेमीचंद परिहार अध्यक्ष जवाली विद्यापीठ, मध्य प्रदेश से डाॅ. दिनेश सतपुडा, पृथ्वीसिंह,मदनसिंह सिंदरा जयपुर, वरदाराम इटेन्द्रा चारणान एडवोकेट जोधपुर, धन्नाराम गेहलोत बाली, हीरालाल राठौड़ बिबवेवाड़ी अध्यक्ष, हीरालाल पंवार सूरत, ओखाराम सोलंकी ईसाली, भंवरलाल काग मंडिया पाली, भुराराम जाणुदा, केसाराम संगारेड्डी, भूराराम बुसी महासचिव प्रदेश समिति राजस्थान, हिम्तराम सोलंकी देसुरी सहित समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply