सीरवी विकास मंडल वसई के 42 सदस्यों की सात दिवसीय तीर्थयात्रा सफल व सम्पन्न हुई

image 1

मुम्बई: सीरवी विकास मंडल वसई के तीर्थ यात्रा पर 42 सदस्यों जिसमें 24 महिलाऐ व 14 पुरुष की यात्रा का सफल व सकुशल रही। जिसमें माउंट आबू में नक्की झील,अर्बुदा देवी, गुरु शिखर , रसिया बालम, कुआरी कन्या, बाबा रामदेवजी, विष्णु भगवान, हनुमान जी मंदिर अचलेश्वर महादेवजी सोमनाथ मंदिर सुंधामाता जी दर्शन भीनमाल बम-बम भोलेनाथ भैरवगुफा आशापुरा माताजी खिमजमाताजी दर्शन भीनमाल आईमाताजी मंदिर बिलाडा रनियाबेरा व जिजिपाल पातालियावास तनोटमाता जैसलमेर लोंगेवाला मे वार म्युजिम व सम डेजर्ट में थार सवारी व ऊंट सवारी का व रेत के टीलों में सभी ने भरपुर आनन्द किया वहां से आते समय जैसलमेर मे लोंगेवाला वार म्युजिम में नाईट शो का सभी ने भरपूर आनन्द से देश के जांबाज देशभक्तों का कौशल काम देखा।

वहां से रामदेवरा में बाबा रामदेव के समाधी स्थल व परचा बावडी पांच पीपली मरकतुडेशवर महादेवजी पोखरण किला भी देखा। सभी स्थानों पर 7दिवसीय यात्रा सभी स्वजातीय बंधुओं ने यात्रा का भरपूर आनन्द व दर्शन का लाभ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *