जयपुर : विधानसभा क्षेत्र दूदू की फागी पंचायत समिति के 13 सरपंचों द्वारा एक साथ इस्तीफा दिए जाने को लेकर अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। गोविंद सिंह डोटसरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि प्रदेश में बेलगाम अफसरशाही से तंग आकर एक ही पंचायत समिति के 13 सरपंचों का इस्तीफा विफल भाजपा सरकार में पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करना एवं चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान करना है।
अफसरराज का ये आलम स्वयं डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा जी के विधानसभा क्षेत्र दूदू की फागी पंचायत समिति का है। अधिकारियों की मनमर्जी के चलते जनता के काम ठप्प पड़े हैं, सरपंचों की कोई सुनवाई नहीं हो रही क्योंकि अफसरशाही के आगे पर्ची सरकार बेबस है
Leave a Reply