श्री श्रीयादेवी के अवतरण दिवस पर गूंजे जयकारे

श्री श्रीयादेवी के अवतरण दिवस पर गूंजे जयकारे
9 / 100

बेंगलुरु : प्रजापति समाज सेवा संघ के आर पुरम ट्रस्ट का भादवी बीज महोत्सव भाद्रपद शुक्ल बीज रविवार को संत श्री पुखराजजी महाराज के सान्निध्य में मनाया गया। पूरे मंदिर परिसर को फूलों एवं रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। संस्था के अध्यक्ष शुरेश घोडेला, प्रधान हीरालाल कवाडिया, नाथुराम बावरिया, बाबुलाल बाबरिया ने स्वागत किया गया।

बोलियों के लाभार्थी कानाराम जाजपरा दिनेश महेंद्र आनन्द बेरा परिवार महा प्रसादी के‌ लाभार्थी रहे | लक्ष्मण कुमार ढंगलाराम मंडावरा नाथुराम बाबरिया धर्माराम मड़ावरा किशोर कुमार कुण्डलवाल बाबुलाल श्रीअमराराम थावलिया माताजी के चढ़ावा के‌‌ लाभार्थी रहे इनका समाज द्वारा दोल नगाडा के साथ मान समान स्वागत किया गया । 85% से ऊपर उतरनीय समाज के बच्चे – बच्चीयो के सम्मान के सात ही डिग्री धारक युवा युवतियों को भी सम्मानित किया गया।

image 12
श्री श्रीयादेवी के अवतरण दिवस पर गूंजे जयकारे 3


कोषाध्यक्ष पारस कालवाल,जयराम भडकोलिया ने आय व्यय का व्योरा दिया | प्रधान हीरालाल कवाडिया ऊप प्रधान प्रमोद कुमार रेडवाल, अध्यक्ष शुरेश कुमार घोडेला उपाध्यक्ष नोरतमल कालवाल, मोहनलाल हाटवा सचिव अशोक बाबरिया सह सचिव मदनलाल रावरिया सह सचिव लक्ष्मण गाढुणिया कोषाध्यक्ष पारस कालवाल ऊप कोषाध्यक्ष जयराम भडकोलिया सुचना मंत्री बाबूलाल थावलिया, गोविन्दलाल बाबरिया, शुरेन्द्र प्रकाश मेहराणिया, महेंद्र कुमार ब्रादणा, कैलाश कुमार कपुरपरा, सम्पतराज जाजपरा, गणपत रावरिया, गोपाल जाजपरा, लक्ष्मीनारायण मुलेरा, बगदाराम कवाडिया, जगदीश सारडीवाल, रामचन्द्र हुडी, दीपाराम सारडीवाल, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पियुश मेहराणिया, लक्ष्मण कपुरपरा, जगदीश ब्रादणा, किशोर कुमार कुण्डलवाल, अनिल कुमार कवाडिया, कानाराम जाजपरा, लक्ष्मण ब्रादणा वही महिला मंडल का भी बड़ा सहयोग रहा मंच संचालन शुरेन्द्र, मदनलाल, नोरतमल किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *