हैदराबाद स्थित सीरवी समाज एल.बी नगर वेल्फेयर असोसिएशन बंडलागुड़ा प्लाट के प्रांगण में आईपंथ सीरवी समाज की आराध्य देवी श्रीआई माता जी का 608 वाँ अवतरण दिवस (भादवाँ सुदी बीज) उत्सव दिनांक 17 सितंबर रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया व सीरवी समाज एल बी नगर वेल्फेयर असोसिएशन बंडलागुड़ा प्लाट के प्रांगण में प्रथम वार्षिक सम्मेलन मनाया गया। पूर्व संध्या में देशी कलाकार मंडली के गायक ने सत्संगी मधुर वाणियों में प्रस्तुततिया दी ।
और भादवी बीज के महापर्व पर सुबह श्री आई माताजी की महाआरती के पश्चात समाज बन्धुओ ने माई के चरणो में श्रीफल व श्रद्धा के पुष्प अर्पितकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की भादवाँ सुदी बीज के दिन महाप्रसाद रखी गई । सीरवी समाज के सभी महानुभाव सज्जन व माताओं बहिनों ने भादवा सुदी बीज के महापर्व पर अपनी पारंपरिक वेशभूषा पौशाक पहन कर अपने धार्मिक मंदिर में आए ।सीरवी समाज एल बी नगर वेल्फेयर असोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद काग व सचिव प्रकाश सेपटा ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया ।
Leave a Reply