Saturday, July 27, 2024
HomeAstrologyश्रीयादे माता की वर्षगांठ पर निकाली कलश व शोभायात्रा धीनावास में

श्रीयादे माता की वर्षगांठ पर निकाली कलश व शोभायात्रा धीनावास में

सोजत : समस्त प्रजापति कुम्हार समाज 14 खेड़ा (गांव) चौताला की ओर से धीनावास गांव स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर की 27 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में कलश और शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में गांचा घोड़ी ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यकारिणी सदस्य अशोक राठोलिया मामावास ने बताया कि मंदिर की वर्षगांठ का कार्यक्रम 27 वर्ष में प्रथम आयोजित किया जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां जोरो शोरो पर चल रही। अध्यक्ष हेमाराम कुंडलवाल अजीतपुरा ने बताया कि तीन दिवसीय हवन का भी आयोजन किया जा रहा है, 4 मई गुरुवार को रात्रि 8.30 से विशाल भक्ती संध्या का कार्यक्रम आयोजित होगा वही अंतिम दिन को भामाशाह सम्मान समारोह, महाप्रसादी और ध्वजा चढ़ाई जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य होंगे। विशाल भक्ती संध्या के मुख्य कलाकार चेतन प्रजापत मादलिया जोधपुर होंगे। कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर कोषाध्यक्ष (पोतेदार) घेवरराम मामावास, उपाध्यक्ष वेनाराम संडारडा, कोटवाल घीसाराम गागुड़ा, खारिया सोडा सरपंच सोहनलाल बासनी जोधराज, ओगडराम सुरायता, सुखदेव मामावास, रामचंद्र बासनी भदावता, छोटूराम अजीतपुरा, शुक्राराम हिंगावास, बुदाराम मालपुरिया खुर्द, भुंदराम धाकड़ी, जवरीलाल धीनावास ,ढगलाराम सुरायता, रूपाराम गागुड़ा, नेमीचंद बासनी भदावता, नारायणलाल मालपुरिया कला, मांगीलाल गागुड़ा, सेसाराम संडारडा, गणेशराम जाडन, मदनलाल जाडन, हरीराम अजीतपुरा, शंकरलाल संडारडा, मांगीलाल धीनावास, डूंगाराम बागावास, मांगीलाल धीनावास, भंवरलाल मालपुरिया कला, रामचंद्र बासनी जोधराज, वेनाराम मालपुरिया खुर्द, मांगीलाल धाकड़ी सहित पूरी कार्यकारणी सदस्य और समाज बंधू जुटे हुए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments