वोपारी गांव में गाजेबाजे संग हुई प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा महोत्सव मंदिर में विराजी आईमाता

g

पाली : वोपारी गांव में नवनिर्मित आई माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं समाज भवन के उद्घाटन समारोह के तहत आयोजित नवदिवसीय महोत्सव के तहत बुधवार को दिनभर कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई। ग्राम में दिनभर मेले सा माहौल रहा। आस -पास गांवों के ग्रामीणों के अलावा प्रवासी बंधुओं ने भी आयोजन में शिरकत की। आईमाता के जयकारे से वोपारी गांव गूंज उठा। मंदिर समिति अध्यक्ष चेनाराम चोयल ने बताया कि महोत्सव के तहत आचार्य पं किशनचन्द्र ओझा के आचार्यत्व में आयोजित यज्ञ में मुख्य यजमानों सहित श्रद्धालुओं ने यज्ञ में सपत्नीक पूर्णाहुति देकर धर्मलाभ अर्जित किया।

पुष्प वर्षा के साथ मंदिर में आईमाता सहित विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा ,पाट स्थापना, अखंड ज्योत स्थापना के साथ मंदिर शिखर पर कलश व अमर ध्वजा की स्थापना की गई। इस मौके आईमाता के जयकारों से वातावरण धर्ममयी बन गया । इस मौके आयोजित धर्मसभा में सीरवी समाज धर्मगुरु दीवान माधवसिंहजी ने कहा कि परोपकार की जड़ सदैव हरी होती है। उन्होंने कहा कि अच्छे कर्मो का फल अच्छा ही मिलता है। समय -समय ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहते है । जिसमें मन बेहद प्रसन्न होता है । दीवान ने कहा कि सीरवी समाज वोपारी ने बडेर के साथ भवन की प्रतिष्ठा कर रहे है। ये वोपारी गांव के लिए गौरव की बात है। श्रद्धालुओं ने आईमाता मंदिर निर्माण कर अपने धर्म एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने का बहुत अच्छा कार्य किया। दिवान ने आईपंथ के नियमों की पालना करने पर जोर दिया।

hj
वोपारी गांव में गाजेबाजे संग हुई प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा महोत्सव मंदिर में विराजी आईमाता 5

उन्होनें कहा कि जिस स्थान पर देवी देवताओं की आस्था के नियमित पूजा अर्चना की जाती है। वहां किसी प्रकार का संकट नही मंडराता। समाज के लोग जहां भी बसे है। वहां माताजी के मंदिरों का निर्माण करवाकर अपनी संस्कृति से जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े होने के बावजूद सीरवी समाज के लोगों ने आर्थिक प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ते हुए यह साबित कर दिखाया । महोत्सव के तहत आयोजित महामंगललारती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई। प्राण प्रतिष्ठा-महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने धर्मगुरू दीवान का बहुमान किया।

352
वोपारी गांव में गाजेबाजे संग हुई प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा महोत्सव मंदिर में विराजी आईमाता 6

रात्रि भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार गजेन्द्र जी राव ने एक बढ़ कर एक सुरीली आवाज में शानदार प्रस्तुतियां दी, भजन संध्या के दौरान सीरवी महासभा के अध्यक्ष पी.पी.चौधरी सांसद पाली, बीजेपी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी, पूर्व विधायक केशाराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य पुनाराम चौधरी, सज्जन चौधरी,युवा नेता विजय मरूधर, सोजत विधायिका श्रीमती शोभा चौहान, मारवाड़ जं. वर्तमान विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, सुनील सीरवी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों से पधारे पदाधिकारियों का मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कमेंट द्वारा माला साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।

351347317 1
वोपारी गांव में गाजेबाजे संग हुई प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा महोत्सव मंदिर में विराजी आईमाता 7

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष चेनाराम चोयल उपाध्यक्ष मोहनलाल चोयल, हरीराम चोयल, प्रतापमल पंवार, सूजाराम चोयल, सचिव नारायणलाल पंवार, सहसचिव उम्मेदराम चोयल, मगाराम पंवार, कोषाध्यक्ष थानाराम चोयल सह-कोषाध्यक्ष वालाराम पंवार, पन्नालाल चोयल, कोटवाल वेनाराम चोयल, जमादारी पूनाराम चोयल, सलाहकार वेनाराम चोयल, डुगाराम चोयल, थानाराम चोयल, वालाराम सानपरा, भुण्डाराम चोयल एवं सदस्य चुन्नीलाल पवार, अमराराम पंवार, सुजाराम पंवार, मांगीलाल चोयल, चेनाराम काग,मागीलाल चोयल एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं ट्रस्टीगण समस्त पंचगण वोपारी सहित समाज के गणमान्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *