राष्ट्रसंत ब्रह्मधाम गादीपति का रियल में स्वागत

 राष्ट्रसंत ब्रह्मधाम गादीपति का रियल में स्वागत
8 / 100

सायला । उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद सायला में ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलसाराम महाराज के पहली बार पधारने पर राजपुरोहित समाज बंधुओ ने स्वागत किया।

सायला में पुराना बस स्टेंड पर स्थित प्रतिष्ठान बोम्बे फैंसी सायला में पहुंचे। जहा पर फूल माला, पुष्प वर्षा तथा ढोल ढमाको के साथ स्वागत किया। स्वागत के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गादीपति के चरणों में शीश नवाकर आर्शीवाद लिया।

इस दौरान विप्र फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष व भाजपा मंडल महामंत्री मांगीलाल राजपुरोहित, सुखराज, मोडसिंह, खीमसिंह, नकुलसिंह मिथोड़ा, प्रवीणसिंह, भवरलाल मायलावास, रामसिंह, शंकरलाल रायथल, मंगलसिंह, मोतीसिंह, गोपालसिंह, विक्रमसिंह, दानसिंह, कुलदीपसिंह, केसाराम पुरोहित, जबरसिंह उदेश, विक्रमसिंह गुड़ानाल, अशोक राजपुरोहित, लक्ष्मणसिंह साथूआ, रमेश कुमार, छैलवीरसिंह, चेनसिंह, जगदीश राजपुरोहित, नारायण, मिश्रीमल, ईश्वर राजपुरोहित, किशोरजीसिह राजपुरोहित, शांतिलाल, चेनसिंहजी बावतरा, किशोरसिंह दहिवा सहित भक्तजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *