सीएम योगी मिले राज्यपाल से UP से लेकर दिल्ली तक बढ़ी सियासी हलचल

राज्यपाल से मिले CM योगी, UP से लेकर दिल्ली तक बढ़ी सियासी हलचल

उत्तरप्रदेश में सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने लखनऊ स्थित राजभवन पहुंचे। लोकसभा चुनाव में कम सीटें आने के बाद भाजपा में मंथन चल रहा है। मंगलवार को उत्तप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से तकरीबन 1 घंटे तक मुलाकात की थी। सरकार 29 जुलाई से विधानसभा का सत्र बुला सकती है। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने की तैयारी है। कहा जा रहा है कि मानसून सत्र के लिए राज्यपाल को सीएम योगी ने न्योता दिया है। 

यूपी में भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद तरह तरह की कयासबाजी का दौर शुरू हुआ है। इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया तो उनके पक्ष में भाजपा और सहयोगी दलों के कई नेता लामबंद होने लगे। इसी बीच केशव भाजपा अध्यक्ष नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंचे। केशव के बाद नड्डा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात लखनऊ में हुई मुलाकात के 48 घंटे के अंदर होने के कारण कई तरह की चर्चा को जन्म दे गई। इस बीच भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को पीएम मोदी से भी मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *