Saturday, July 27, 2024
HomePoliticalराजस्थान के 'योगी' को महंगा पड़ गया यह विवादित बयान, चुनाव आयोग...

राजस्थान के ‘योगी’ को महंगा पड़ गया यह विवादित बयान, चुनाव आयोग से मिला नोटिस

अलवर : तिजारा में आमजन को मतदान के लिए संबोधित करते तिजारा से भाजपा प्रत्याशी सांसद बालकनाथ वोट से अधिक मतदान करने का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने आचार संहिता का नोटिस देकर दो दिन में जवाब मांगा है। अब बालकनाथ ने अपने बयान पर मीडिया को सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह एक मोटिवेशन था, उसे अन्यथा नहीं ले। खाली मोटिवेशन के लिए उन्होंने ऐसा कहा था ताकि जनता जनार्दन का वोटिंग के प्रति प्रोत्साहन बढ़े।

वोटिंग के प्रति ऐसी कोई बात वर्तमान भारत में देखने को नहीं मिलेगी की कही ऐसी घटना हुई हो जितना वोट है, उससे ज्यादा वोट डल जायेंगे। ऐसा तो संभव ही नहीं हो सकता। खाली ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने के भाव से उन्होंने ऐसा कहा था। क्योंकि उनके क्षेत्र में लगभग 60-65 प्रतिशत वोटिंग रहती है। जिसे बढ़ाने के लिए वह बयान दिया था।

उल्लेखनीय है बालकनाथ ने गोठड़ा में आयोजित सभा में कहा- इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो होंगे 1440 और पड़ेंगे 1450 वोट।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments