जैतारण : माली सैनी समाज आनंदपुर कालू की पहली महिला पुलिस कांस्टेबल सपना भाटी जब अपने ननिहाल गांव निंबोल बेरा बड़लावाला मालीयाली अपनी नानीसा से मिलने अचानक पहुंची तो आसपास के सभी लोग अचंभै में पड़ गए क्योंकि एक छोटे से गांव आनंदपुर कालू के बेरा थलीयावाला से सपना भाटी सुपुत्री शांतिलाल भाटी ने आनंदपुर कालू में माली सैनी समाज की पहली महिला पुलिस बनकर अपने परिवार का नाम रोशन किया।
उसका ननिहाल में माला पहनाकर मुंह मीठा करवाकर कर जोरदार स्वागत किया स्वागत में नानोसा चेनाराम सांखला नानिसा चंद्राईबाई, मामोसा रुपाराम, गोविंदलाल सहित अनेक मौजूद रहे। बेंगलुरु से मामोसा रामप्रकाश सांखला हैदराबाद से छोटूलाल सांखला और जोधपुर से गोविंदलाल सांखला ने भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply