फालना । श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर स्थित श्री आत्मधाम गुरुमंदिर महातीर्थ बारवा मैं 29 सितम्बर को पुर्णिमा महोत्सव एवं चातुर्मास पुर्णाहुति महोत्सव मनाया जायेगा।
श्री आत्मधाम सेवा समिति प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया कि 29 सितम्बर को श्री आत्मधाम गुरु मंदिर में विशाल धार्मिक कार्यक्रम पुज्य दीनदयालजी महाराज एवं कथावाचक पुज्य साध्वी राधा रानी बाईसा चुरु संरक्षक गोरधनसिह पावा सह संरक्षक पुखराजसिंह मोहराई अध्यक्ष अर्जुनसिह तिवरी सचिव कैलाशसिह बारवा कोषाध्यक्ष अशोकसिंह विंगरला, भरतसिंह शिवतलाव सहित आत्मधाम की कार्यकारीणी सदस्यों समस्त भाविक भक्तजनो के सानिध्य में कार्यक्रम समपन्न होगा।
पुर्णिमा कार्यक्रम में ध्वजारोहण महाआरती महाप्रसादी के भामाशाह पुखराजसिह पुत्र मोहनसिंहजी सेवड परिवार मोहराई होगें पुज्य दीनदयालजी महाराज के चातुर्मास पुर्णाहुति महोत्सव को लेकर गांव गांव प्रचार प्रचार किया जा रहा है ।
Leave a Reply