बलेपेट बडेर से अखंड ज्योति का आगमन

बलेपेट बडेर से अखंड ज्योति का आगमन
8 / 100

तुमकूर : सीरवी समाज तमुकुर भवन उद्घाटन सामारोह में अखंड ज्योत लेने के लिए तुमकूर संस्था के अध्यक्ष मदनलाल राठौड़, कुशालराम सेप्टा एवं समाज के अनेक पदाधिकारी जहां बलेपेट बडेर पहुंचे बलेपेट बडेर के अध्यक्ष हरिराम गहलोत,सचिव अमराराम चोयल एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। अध्यक्ष मदनलाल राठौड़, कुशालराम सेप्टा ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। समाज के अनेक पदाधिकारी आईमाता के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु अखंड ज्योत लेकर कार से दावसपेट पहुंचे।

उसके बाद अखंड ज्योत लेकर दावसपेट से पैदल यात्रा कर तुमकूर वैष्णो देवी पहुंचने पर सीरवी समाज तुमकूर कि महिला मंडल की महिलाओं ने अखंड ज्योत का स्वागत किया महिलाओं मंगल गीत गाए और अखंड ज्योत के तिलक लगाकर दर्शन किए। टुमकुर सीरवी समाज के पदाधिकारीयों ने अखंड ज्योत का जयघोष के साथ स्वागत किया।

अखंड ज्योत यात्रा में जोगाराम सेप्टा, सह-सचिव केवलचंद चोयल, भुराराम भायल, बाबूलाल सेप्टा, चेनाराम पंवार, मांगीलाल गहलोत, भंवरलाल परिहार, भंवरलाल मूलेवा, धर्माराम बर्फा, अरविंद सेंणचा, नारायणलाल काग, घेवरराम, मंगलाराम काग, गणेश राम परिहारिया, बाबूलाल गहलोत, सूजाराम काग,शिवलाल हांम्बड, रूगाराम मूलेवा,केसाराम चोयल, मोहनलाल देवड़ा, जयराम काग भंवरलाल बर्फा सहित समाज के अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *