बेंगलूरु. राजपुरोहित समाज मैसूर रोड़, कर्नाटक की ओर से समाज के आराध्य संत खेतेश्वर दाता के भक्ति पूजा अर्चना के साथ होली पर्व धूमधाम से मनाई गई। उदेश राजपुरोहित परिवार के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में गायकों ने दाता खेतेश्वर के भजन प्रस्तुत किए तो पूरा सभागार जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
गीतों व मस्तीभरे त्योहारी फागण के साथ होली खेली। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया का गौ माता की तस्वीर देकर बहुमान किया गया।
Leave a Reply