चेन्नई: सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधवसिंह ने सोमवार सुबह को मरीना बीच चेन्नई पर कबुतरों को दाना वितरण किया। इस कार्यक्रम में भगाराम सोलंकी, भीमराज माली, खीमचंद सुराणा ,जगदीश सीरवी, हरदेव गुजर समेत बडी संख्या लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर धर्मगुरू दीवान साहब का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
भगाराम सीरवी ने बताया की कबूतर दाना वितरक समिति के सौजन्य से ये कार्यक्रम प्रतिदिन किया जाता है। उन्होनें कहा की धर्मगुरू दीवान माधवसिंह अगले कुछ दिनों चेन्नई के बडेर का अवलोकन करेंगे।