-2 C
Innichen
Wednesday, January 15, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, मुख्य चुनाव आयुक्त ने ईवीएम पर उठ रहे सवालों का किया जवाब

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया। राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईवीएम की बैटरी से छेड़छाड़ और वोटिंग प्रतिशत में अचानक बढ़ोतरी पर भी सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन इन सभी सवालों का जवाब चुनाव आयोग देगा।

राजीव कुमार ने चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का जवाब शायरी में दिया: “सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज तो रूबरू भी बनता है। क्या पता हम कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है। कर न सके इकरार तो कोई बात नहीं, मेरी वफा का उनको ऐतबार तो है, शिकायत भले ही उनकी मजबूरी हो, मगर सुनना, सहना और सुलझाना हमारी आदत है।”

ईवीएम पर किया स्पष्ट बयान

राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम को लेकर जो सवाल उठाए गए हैं, उनका जवाब साफ है। उन्होंने कहा, “ईवीएम एक फूलप्रूफ डिवाइस होती है, और सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी इसे स्वीकार किया है।” चुनाव में पारदर्शिता चुनाव आयोग की प्राथमिकता है। किसी का वोट बिना प्रक्रिया के कटवाया नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता। वोटिंग के बाद ईवीएम सील हो जाती है और पोलिंग एजेंट के सामने सील लगाई जाती है, जिससे इसकी सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को

राजीव कुमार ने आगे बताया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे, जबकि परिणाम 8 फरवरी को आएंगे। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी 5 फरवरी को उपचुनाव होंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles