हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक प्राइवेट स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बस में आग लगने से हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गईं।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से जयपुर जा रही एक टूरिस्ट बस में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गूगल ऑफिस के सामने अचानक आग लग गई। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही 12 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें मेदांता और नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ को दिल्ली के सफदरजंग रेफर किया गया है।
Leave a Reply