ड्राइवर के साथी को बाहर निकाला 3 घंटे की मशक्कत के बाद, तेज रफ्तार ट्रक एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर में लटका

Acident, Bharat Mala , Jodhpur, Falodi,
9 / 100

जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में डिगाड़ी के पास भारतमाला एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर में फंस कर नीचे लटक गया। आधा ट्रक फ्लाई ओवर पर व आधा ट्रक नीचे लटक गया।

घटना सुबह साढ़े 11 बजे गुरुवार सुबह की है। इधर, कोयले से भरा ट्रक जो कि गुजरात से पंजाब की ओर जा रहा था, उसमें ड्राइवर और उसका साथी दोनों थे। हादसे में जैसे ही ट्रक लटका तब दोनों उसमें फंस गए। ड्राइवर को सूचना देने पर पहुंचे कॉन्स्टेबल व स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से निकाला। वहीं खलासी को तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

थानाधिकारी राजूराम काला ने बताया कि भारत माला एक्सप्रेस गांव बाना का बास में अंडर ब्रिज के पास है। वहां एक ट्रक तेजी से आया और अंडर ब्रिज पास के डिवाइडर में फंस गया। ट्रक में बाड़मेर निवासी जगदीश व प्रकाश दोनों थे। तीन घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर के साथी को बाहर निकाला। इस हादसे में ड्राइवर के साथी के पैर फ्रैक्चर हो गए। इसके बाद ओसियां हॉस्पिटल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *