काशी विश्वनाथ का सोना 6 महीने में बना पीतल! अविमुक्तेश्वरानंद का एक और बड़ा दावा

काशी विश्वनाथ का सोना 6 महीने में बना पीतल! अविमुक्तेश्वरानंद का एक और बड़ा दावा
6 / 100

वाराणसी : ज्योतिर्मय मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने एक बार फिर बड़ा दावा किया। दिल्ली में उन्होंने कहा- सिर्फ बाबा केदारनाथ धाम से ही नहीं, बाबा विश्वनाथ समेत देश के और कई मंदिरों से भी सोना घोटाला हुआ है। भगवान के साथ अगर छल हुआ है, तो सामने आना चाहिए। 10 दिन पहले अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ से 228 किलो सोना चोरी होने का खुलासा किया था। वे अपने उस दावे पर आज भी कायम हैं। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री ने अभी नहीं बोला है, मगर एक वक्त आएगा, बोलना ही पड़ेगा।

पुष्टि के लिए कहा-मढ़ा सोना तो पीतल नहीं हुआ

बात सिर्फ केदारनाथ की नहीं, बात तो विश्वनाथ मंदिर की भी है। उनके गर्भगृह में भी सोना ऐसे ही लगाया गया है। और भी कई मंदिरों में इस तरह से सोना लगाया गया है। अब तो बात आगे बढ़ गई है। स्वामी एक निजी मीडिया से बात कर रहे थे। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- ये क्या है, कोई व्यक्ति अचानक सामने आता है, वो सभी मंदिरों में जाकर सोना मढ़ देता है। हमारे राजा रणजीत सिंह ने काशी विश्वनाथ के ऊपर सोना मढ़वाया था। कितने साल हो गए? धूप लग रही है, ताप लग रही है। सोने की चमक कम नहीं हो रही है। लेकिन, गर्भगृह का सोना है, जो 6 महीने में पीतल हुआ जा रहा है। हम इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन, हमें ही आरोपी बनाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

सीईओ ने कहा-झूठे आरोप

काशी विश्वनाथ धाम मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने कहा- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद हाल में मंदिर नहीं आए हैं। वह सनातन धर्म के श्रेष्ठ गुरु हैं, हो सकता है कि उनको दिव्य दृष्टि से पता चला हो। 5 टाइम की आरती में इन दीवारों पर कालिख भी लगती है। साफ करने पर पहले की तरह सोना चमकने लगता है। चादर में कोई क्षरण नहीं आया है। अभी तक कोई शिकायत भी नहीं आई है। ये पहली बार है, जब कोई ऐसा कह रहा है।

एक दिन प्रधानमंत्री को जवाब देना ही होगा

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने आगे कहा कि वे अपने सभी दावे पर कायम हैं। एक दिन आएगा जब प्रधानमंत्री मोदी को इन सभी घोटालों पर जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि अब बात सिर्फ केदारनाथ की नहीं है, देश के बहुत सारे मंदिरों में सोना घोटाला हुआ है। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हमारे राजा रणजीत सिंह ने कितने सालों पहले काशी विश्वनाथ के ऊपर सोना मढ़वाया था। तबसे मंदिर पर धूप लग रही है, ताप लग रही है लेकिन सोने की चमक कम नहीं हो रही है। वहीं, हाल ही में मंदिर के गर्भगृह में लगाए गए सोने की चमक इतनी जल्दी कम हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *