बेंगलूरू। श्री बाबा रामसापीर युवा मंडली कमला नगर ने कमला नगर से बाबा रामदेव धाम देवरचिकनहल्ली तक 12 वीं पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। एक दिन पूर्व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में महादेव मंडली ने बाबा के भजनों द्वारा गुणगान किया। दुसरे दिन सुबह कमलानगर से करीब 201भक्तों का संघ गाजे बाजों की मधुर ध्वनि के साथ गणी खम्मा के जयकारों के साथ पुष्पवर्षा करते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए पैदल यात्रा कर देवचिकनहली पहुंचा।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने खूब अबिर गुलाल उडाई। पूजा अर्चना के बाद संघ ने घौडा रामदेव मंदिर में अर्पित किया। इस अवसर पर युवा मंडली की ओर से कमलानगर में महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण किया।
Leave a Reply