बैंगलोर : सीरवी समाज बेंगलोर दक्षिण केन्गेरी मंदिर प्रांगण में समाज द्वारा यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री एसटी सोमशेखर का सम्मान किया। यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार 4 बार जीत दर्ज कराने ले लोक लाडले विधायक पूर्व मंत्री श्री एसटी सोमशेखर का चुनाव जीतने के बाद प्रथम बार मां आई जी के दर्शन करने आने पर सीरवी समाज ट्रस्ट बेंगलुरु दक्षिण केंगेरी के अध्यक्ष कन्हैयालाल लछेटा, सचिव सुरेश सीरवी, कार्यकारिणी कमेटी पूर्व अध्यक्ष मंगलाराम हाम्बङ, ढगलाराम लचेटा, रुपाराम राठौर, सुरेश हाम्बङ, खिवाराम पवार, हीराराम सोलंकी, भवरलाल पवार ने माला और साफा से बहुमान किया गया। इस मोके पर समाज के अनेक गणमान्य उपस्तिथ रहे ?
Leave a Reply