बेंगलूरू : कमलानगर सेवा समिति के तत्वाधान में एक शाम आई माताजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन कमलानगर मैन रोड़ में किया गया। कमलानगर में दुल्हन की तरह मंडप को सजा कर आई माताजी व गणेशजी की तस्वीर स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। भजन कलाकार श्रवण गहलोत, चुन्नीलाल भायल, चेनाराम चोयल, राजाराम चोयल, कुकाराम, बाबुलाल चोयत, भानाराम गेहलोत, मुकेश नाथ ने बाबा रामदेव, गणेशजी, माताजी, भैरवजी एवं गुरुवाणी के भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस कार्यक्रम मे राजस्थान गौ सेवा सत्संग मंडल के माँगीलाल काग, भेराराम काग व सीरवी समाज सुकंदकट्टे, सीरवी समाज महालक्षमी लेउट कमेटी व अन्य सदस्य उपस्तिथ रहे। सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए तांता लगा रहा। इस आयोजन में सभी भक्तो ने सुख व शान्ति की कामना की। कार्यक्रम स्थल पर प्रसाद की व्यवस्था रखी गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रदालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के प्रायोजक मांगीलाल काग परिवार से रहे।
Leave a Reply