आप भी अगर राजस्थान में घूमने का प्लॉन बना रहे है और वो भी वीकेंड को तो आप इस बार आ सकते है नागौर के दौरे पर। यहां पर नागौर पशु मेला शुरू होने जा रहा है जो राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला है। इस साल ये 15 फरवरी से शुरू हो रहा है और 18 फरवरी तक चलेगा। ऐसे में आप यहां आ सकते है।
नागौर पशु मेला
इस मेले में यहां के नागौरी नस्ल के बैलों की बड़ी मात्रा में बिक्री होती है। ऊंट, गाय, घोड़े, भेड़ के अलावा यहां मसालों का भी व्यापार होता है। इसके अलावा आप यहां आकर लकड़ी पर की गई खूबसूरत नक्काशी के सामान, लोहे से बनी तरह-तरह की वस्तुएं और चमड़े से बने सामान देख सकते है।
मेले के अन्य आकर्षण
इस मेले के दौरान कई तरह के खेलों का भी आयोजन होगा। जिनमें रस्साकशी, ऊंट और घोड़ों के नृत्य देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही सांस्कृतिक तौर पर कुचामणि ख्याल गायकी और नागौर की लोकल कला व संस्कृति से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा
Leave a Reply